बिहार विधानसभा चुनाव
भारत भूमि न्यूज़ 24 बिहार के चुनावी महासंग्राम में तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बुधवार को जहानाबाद में तेजस्वी की रैली हुई. यहां उमड़ी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. बैरिकेडिंग तोड़ तेजस्वी की ओर बढ़ती भीड़ को रोकने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए. इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी के पास जा पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया
जहानाबाद के गांधी मैदान में हुई जनसभा में तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी सुदय यादव के समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. सात निश्चय योजना में पूरी तरह से सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि लोगों के घर पर पानी पहुंचाने के नाम पर जिस तरह से नीतीश सरकार ने लूट की है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इस दौरान तेजस्वी ने बिहार में सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही. वहीं तेजस्वी की सभा के दौरान लोगों में कोरोना महामारी का डर दिखाई नहीं दिया. न तो लोगों के मुंह पर मास्क था और ना ही दो गज दूरी नियम का पालन किया जा रहा था.