एनकाउंटर को सही बताते हुए नीलम अग्रवाल ने कहा कि हत्यारे को उसके कर्मो का फल एनकाउंटर के रुप में मिला
उत्तर प्रदेश के वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे के भागने से लेकर गिरफ्तारी तक और उसके बाद अब एनकाउंटर पर सवाल उठते देख एनकाउंटर के पक्ष में बोलते हुए सभापा अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने कहा कि कोई भी अपराध करने वाला जाति, समाज, प्रदेश व देश का हितकारी नहीं हो सकता और ना ही किसी अपराधी को किसी वर्ग य़ा समाज़ से जोड़ कर देखना चाहिये और एेसे अपराधी को तो बिल्कुल नही जिसने अपना फर्ज पूरा करने आये आठ पुलिस कर्मियों की हत्या की हो, एेसा अपराधी हमारी सुरक्षा का सबसे बड़ा दुश्मन है, ज़िसके साथ कतई कोई हमदर्दी नही होनी चाहिये और समाज, प्रदेश व देश के दुश्मन एेसे निर्मम अपराधी का अगर एनकाउंटर हो जाता है तो उसका एनकाउंटर करने वाले एेसे पुलिस विभाग और अधिकारियों को सम्मान मिलना चाहिये ना कि उनके दामन पर बदनामी के दाग लगाने चाहिये | उन्होने कहा कि हत्यारे को उसके कर्मो का फल एनकाउंटर के रुप में मिला है |