स्वयंसेवक शब्द का अर्थ ही है निस्वार्थ सेवा करना :- ज्योति

स्वयंसेवक शब्द का अर्थ ही है निस्वार्थ सेवा करना :- ज्योति

SHARE

गांव नोरंगाबाद मे चलाया गया S.E.V.A अभियान जिला युवा अधिकारी रोहित यादव के निर्देशानुसार नवज्योति युवती क्लब की तरफ से सेवा कार्यक्रम किया गया क्लब की अध्यक्षा ज्योति जंगड़ा नें कहा स्वयंसेवक वो होते है जो अपनी इच्छा से समाज की सेवा करते है और सामाजिक कार्यों मे भाग लेते है बिना फायदा या नुकसान देखे सहायता सिर्फ स्वयंसेवक ही करते है गांव -गांव जाकर सफाई अभियान, हॉस्पिटल मे सफाई अभियान,पौधरोपण, बरसाती पानी का सही उपयोग, नशा मुक्ति अभियान ऐसे बहुत से अभियान नेहरू युवा केंद्र साल भर मे चलाता है जो तारीफ के काबिल है नेहरू युवा केंद्र से स्वयंसेवक कपिल बापोंड़ा नें कहा बिना वेतन के अगर कोई विभाग समाजिक कार्यक्रम करता है तो वो सिर्फ नेहरू युवा केंद्र है हम समाज हित मे कार्य करने के लिये स्वयंसेवक तैयार करते है इस अवसर पर ,जिला युवा पुरस्कार अवार्डी लक्ष्मी,मनोज, ज्योति शर्मा, मनीष हिमांशु, ज्योति, साक्षी शर्मा, मीनाक्षी,सुजीता, काजल, मुस्कान, धीरज, रविंद्र , प्रमिला आदि उपस्थित रहे व सभी अतिथियों ने युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY