राजस्थान, भारत-भूमि (जोगिन्दर लोहट): चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। आयोग ने पहले 23 नवंबर को राज्य में चुनाव की तारीख का ऐलान किया था लेकिन अब इसे बदलकर 25 नंवबर कर दिया गया ह है। मतगणना पहले की तरह ही 3 दिसंबर को होगी।
राजस्थान के 23 नवम्बर को 200 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने थे, लेकिन यह तारीख राजनीतिक दलों के लिए परेशानी का सबसे बड़ा कारण बन गया था. क्योंकि इस दिन देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा या मुहूर्त है और इस दौरान हजारों की संख्या में विवाह कार्यक्रमों का चार महीने बाद बड़ा महूर्त भी है. ऐसे में चुनाव के दिन वोटिंग फीसदी के घटने की आशंका थी, जिसको लेकर राजनितिक दलों के प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की बड़ी चुनौती थी.