मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी यात्रा पहुंची विभिन्न गांवों में, ग्रामीणों ने...

मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी यात्रा पहुंची विभिन्न गांवों में, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

130018
0
SHARE

भारत-भूमि -जोगिन्दर महर्षि, भिवानी, 25 सितंबर : ग्राम स्वराज किसान मोर्चा द्वारा गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के सहयोग से निकाली जा रही मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी यात्रा बुधवार को गांव ईशरवाल व सड़वा सहित अनेक गांवों में पहुंची। विभिन्न गांवों में पहुंचने पर यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा के संयोजन में विभिन्न गांवों में पहुंचने पर बैलगाड़ी रथ यात्रा का स्वागत करते हुए ग्रामीण शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा व भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक सदस्य चौ. मांगेराम मलिक के संघर्ष को याद करते किसान व मजदूर के हित में उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते नहीं थकते। इस बैलगाडी रथ यात्रा के सारथी किसान मनफूल पटौदी है। ग्रामीणों ने कहा कि शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा किसान, मजदूर, खिलाड़ी, युवा सहित सभी वर्गो के हितों के लिए जीवन पर्यंत संघर्षरत्त रहे तथा अनेक लोगों को अपने हितों के लिए आवाज उठाना सिखा गए। मतदाता की भी सुना बैलगाड़ी रथ यात्रा गांव ईशरवाल में कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर पिछले 40 दिनों से जारी धरने पर भी पहुंची। जहां ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने सरकार से जल्द से जल्द इस कॉलेज निर्माण को पूरा करवाए जाने की मांग की, ताकि यहां के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए शहर की तरफ रूख ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि कॉलेज निर्माण से एक तरफ जहां शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तो वही दूसरी तरफ गांव की तरक्की भी सुनिश्चित की जा सकती है। युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने बताया कि मतदाता की भी सुना बैलगाड़ी यात्रा जहां भी पहुंच रही है, वहां ग्रामीणों को ग्राम स्वराज व टिकाऊ खेती के बारे जागरूक करने के साथ-साथ वहां की समस्याएं भी जान रही है तथा उनके समक्ष यह आया कि लगभग हर गांव में स्वच्छ पेयजल, जलभराव, सडक़, बिजली जैसी मूलभूत समस्याएं है। जिनके समाधान की तरफ सरकार भी कोई व्यापक कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को ग्राम स्वराज स्थापित कर अपने हकों की आवाज मजबूती से जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताक उनकी मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान करवाया जा सकें। खरेटा ने कहा कि मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी यात्रा के माध्यम से किसान को पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त करने, एमएसपी लागू करने, डब्ल्यूटीओ से भारत को बाहर करने, पंचायत एक्ट-1994 लागू करने, बढ़ती बीमारियों पर भी बात करने जैसे मुद्दों के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY