अचंल नर्सिग होम के संचालक व स्टाफ सदस्यों पर मारपीट का मामला...

अचंल नर्सिग होम के संचालक व स्टाफ सदस्यों पर मारपीट का मामला दर्ज के बाद डॉ अंचल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखा अपना पक्ष

SHARE

अचंल नर्सिग होम के संचालक व स्टाफ सदस्यों पर मारपीट का मामला दर्ज के बाद डॉ अंचल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखा अपना पक्ष

भारत-भूमि न्यूज़ ब्यूरो 28-03-2022: सूत्रों दुवारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च 2022 रविवार को जब एक निजी यूट्यूब चैनल का पत्रकार अंचल नर्सिंग होम को तथ्ये के आधार पर अवैध होने की वीडियो न्यूज़ बना रहा था, जिसमे इस मामले की जानकारी भिवानी के प्रसिद्ध आर टी आई एक्टिविस्ट बृजपाल परमार दस्तावेज के साथ कमरे के सामने दे रहे थे कि अचानक अंचल नर्सिंग होम के संचालक विनोद अंचल व उनके स्टाफ ने पत्रकार व बृजपाल परमार के साथ हातापाई करनी शुरू कर दी जिसमे यूट्यूब पत्रकार के कमरे को नुकसान होने की बात भी बताई जा रही है।
पूरे मामले की शिकायत दिनोद चौकी में दोनों पीड़ितों दुवारा दर्ज कराइ गई जिसमे पुलिस ने करवाई करते हुवे मामला दर्ज कर लिया।
दूसरी और 28 मार्च सोमवार को अचंल नर्सिग होम के संचालक डॉ विनोद अंचल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सामने ब्रजपाल परमार व यूट्यूब पत्रकार पर गंभीर आरोप लगते हुवे बताया की ये रिपोर्टर मेरे मरीजों /महिलओं की बिना परमिशन के वीडियो बना रहा था और मेरी पत्नी डॉक्टर के साथ बदतमीजी की गई जिसकी लिखित शिकायत हमने भिवानी एसपी को दे दी है। इसके साथ साथ डॉक्टर के भाई जो अधिवक्ता है ने कुछ तथ्यों के साथ जानकारी दी की ये नर्सिग होम बिलकुल जायज है कोई अवैध कब्ज़ा नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY