भिवानी, 3 अप्रैल जोगिंदर (लोहाट)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सातवीं पुण्यतिथि पर सिद्ध बाबा शंकर गिरी का वार्षिक 7वां भंडारा 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 2024- 25 के कुंभ मेले के प्रभारी श्री महंत मोहन भारती की विशेष तौर पर आमंत्रित होंगे।
बाबा कैलाश गिरि द्वारा बताया गया कि इस वार्षिक भंडारे में दूर दराज से श्रद्धालु पहुचेंगे। इस दिन बाबा शंकर गिरी को विशेष षोडशोपचार विधि द्वारा स्नान कराया जाता है जिसमें बारह ज्योतिर्लिंगों का जल, नौ पवित्र नदियों का जल, चारो कुम्भ स्थानों का जल, विशेष जड़ी बूटियां, नवरत्न स्नान, अभिषेक, अर्चना व पूजा की जाती है।
बाबा की समाधि में स्थापित पारदेश्वर महादेव शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया जाता है। बाबा कैलाश गिरी ने बताया भंडारे में अखाड़े से बड़े बड़े साधु जनों का आगमन होता है और प्रत्येक साधु को अंग वस्त्र, पूजा भेंट स्वरूप दिया जाता है। भंडारे पर बाल भोग प्रसाद का विशेष प्रबंध होता है जिसमें भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग बाबा शंकर गिरि जी को लगाया जाता है। यज्ञ में पूर्णाहुति कर भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाता है और यह सारा प्रसाद गंगाजल व शुद्ध देशी घी द्वारा तैयार किया जाता है।
रात्रि में हरियाणा के प्रमुख कलाकारों द्वारा भजन ब्रह्म ज्ञान रागनी का आयोजन भी किया जाएगा। बाबा शंकर गिरी जी के भंडारे में सभापति जूना अखाड़ा प्रेम गिरि महाराज, अखाड़ा परिषद महामंत्री महंत हरि गिरि महाराज, महंत विशंभर भारती महाराज, महंत आनन्द गिरि महाराज, रोहतक से महामण्डलेश्वर कपिल पूरी, महामंडलेश्वर संगम गिरी, मंडलेश्वर कर्ण पूरी, अयोध्या से रामचरण दास महाराज व उज्जैन सांदीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान से आचार्य वेद विभूषण कुंजबिहारी पांडे का शुभ आगमन भी होगा।