बवानीखेड़ा को विकास व रोजगार के मामले में प्रदेश भर में नंबर...

बवानीखेड़ा को विकास व रोजगार के मामले में प्रदेश भर में नंबर वन बनाना रहेगा उद्देश्य : प्रदीप नरवाल

15005
0
SHARE

जोगिंदर महर्षि (भारत-भूमि), भिवानी/बवानीखेड़ा, 20 सितंबर : बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों की स्थापना करके हरियाणा को शिक्षा का हब बनाया था, लेकिन भाजपा ने पूरे शिक्षा तंत्र का बंटाधार कर दिया। जिसके चलते प्रदेश के युवा पिछले 10 वर्षो से रोजगार की आंस में भटकने को मजबूर है। यही नहीं भाजपा ने अग्निवीर योजना लाकर सेना में भर्ती होने का स्वप्र देखने वाले युवाओं के भविष्य पर सबसे बड़ा आघात किया है। जिसका बदला अब विधानसभा चुनाव बवानीखेड़ा सहित प्रदेश भर के युवा भाजपा से चुकाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भैणी ठाकरान, भैणी जाटान, कुंगड़ छोटा पाना, कुंगड़ बड़ा पाना, सिवाड़ा, पुर, सुमरा खेड़ा, बलियाली, सुई आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। गांवों में नरवाल के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूत पकड़ स्पष्ट दिखाई दी, जहां जनता ने उन्हें अपने समर्थन और विश्वास के साथ स्वागत किया। प्रदीप नरवाल के जनसंपर्क दौरे की शुरुआत बवानीखेड़ा स्थित कांग्रेस ऑफिस में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद से हुई, जहां नरवाल ने जनता की समस्याओं को समझते हुए कांग्रेस के विकास एजेंडे पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा किया, जहां जनता से सीधा संवाद हुआ। जनसंपर्क अभियान के दौरान भैणी ठकराण में ग्रामीणों ने प्रदीप नरवाल का फूलों की माला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ठाकुर मान सिंह इंस्पेक्टर ने बुके भेंट किया, जबकि पूर्व सरपंच जिले सिंह नेहरा, पंडित राजवीर शर्मा, पूर्व सरपंच तेलु राम चोपड़ा, ठाकुर राम भूल, और संदीप तोमर ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। संदीप चोपड़ा ने अपने परिवार की ओर से 5100 रुपये की माला भेंट की। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रदीप नरवाल ने ग्रामीणों ने भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि यहां की जनता उन्हे मौका देती है तो गांवों में स्वच्छ एवं नियमित पेयजल की आपूर्ति की जाएगी, बेहतर और सुचारू बिजली व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी, जलभराव की समस्या को हल करने के लिए बेहतर सीवरेज व्यवस्था की जाएगी, सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भवन और चौपालों का नवीनीकरण किया जाएगा, किसानों के सिचाई के लिए सुंदर नहर के पानी का टाइम बढ़ाया जाएगा। प्रदीप नरवाल ने कहा कि बवानीखेड़ा क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षो से पिछड़ेपन व मूलभूत सुविधाओं की मार झेल रहे है, लेकिन अब इस क्षेत्र के बुरे दिन खत्म हो चुके है, क्योंकि बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश भर की जनता कांग्रेस की सरकार चुनने का मन बना चुकी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY