भिवानी/बवानीखेड़ा, 13 सितंबर : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल आमजन के बीच जाने की रूपरेखा बनाने में जुट गए है, ताकि कांग्रेस की नीतियों व उनकी भविष्य की रणनीति को जनता से सांझा किया जा सकें। इसी कड़ी में शुक्रवार को यहां एक नीजि रेस्तरां में बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों, पार्षदों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रूपरेखा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल ने कहा कि प्रदेश भर में अब कांग्रेस के नाम की आंधी चली हुई है, क्योंकि भाजपा के 10 वर्षो के कुशासन से तंग जनता अब कांग्रेस को चुनने का मन बन चुकी है। ताकि कांग्रेस की सरकार के माध्यम से आमजन हित में योजनाएं क्रियान्वित की जा सकें। प्रदीप नरवाल ने कहा कि वे बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों, पार्षदों व कार्यकर्ताओं सहित प्रत्येक जन को साथ लेकर चलेंगे तथा अन्याय, छात्रों एवं बेरोजगार युवाओं की बदहाली, नरेगा मजदूरों की खस्ता हालत, भर्तियों और युवाओं के जीवन से हो रही खिलवाड़ के खिलाफ मजबूती से आवाज़ उठाएंगे। नरवाल ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य प्रदेश की जनता को भय, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व कुशासन से मुक्ति दिलाना है, जिसके लिए उन्हे बवानीखेड़ा क्षेत्र के प्रत्येक जन का सहयोग चाहिए। इस अवसर पर हरिकेश जमालपुर, राजकुमार खरक, जसवीर जमालपुर, सुमन कुंगड़ी, सभी माननीय सरपंचों, पार्षदों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।