भारत माता अभिनंदन दिवस समारोह 11 सितंबर को : डा. पी डी...

भारत माता अभिनंदन दिवस समारोह 11 सितंबर को : डा. पी डी मित्तल

110004
0
SHARE

जोगिंद्र महर्षि, भारत-भूमि न्यूज़, भिवानी, 09 सितंबर: स्थानीय गौशाला मार्केट स्थित भारत माता अभिनंदन संगठन के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि स्थानीय सेठ गोविंदराम टिबड़ेवाल सभागार दिनोद गेट में 11 सितंबर के दिन भारत माता अभिनंदन दिवस समारोह बड़े ही  हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 11 सितंबर 1893 को स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति से विश्व के लोगों को रूबरू करवाया था तो संसार के लोगों ने भारत माता की जय जयकार की थी। भारत माता अभिनंदन दिवस के दिन देश में लोग भारत माता के रूप में माताओं का अभिनंदन करते हैं और भारत माता का गुणगान करते है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. पुरुषोत्तम दास मित्तल राजधानी कॉपी वाला ने बताया कि 11 सितंबर को प्रात: कालीन सत्र में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों एवं विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न प्रदेशों से भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। सांयकालीन सत्र में दोपहर 3 बजे से भारत माता की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा विनोद गेट से घंटाघर से सराय चोपटा से जैन चौक से हालू बाजार से होती हुई वापस सभागार में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि भारत माता रंग भरो चित्रकला प्रतियोगिता के 500 बच्चों एवम लगभग 300 माताओं को मिल्टन की 900 मिलीलीटर की वॉटर बोतल एवम प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कुछ माताओं  को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। गॉड ऑफ ऑनर में मां एवं बच्चा बैंड की मधुर धुन के साथ रेड कार्पेट पर मंच की तरफ आएंगे तो उन्हें मंच के ऊपर वह नीचे स्काउट टीम द्वारा सलामी दी जाएगी तथा मुख्य मंच पर  भारत माता के रूप में सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य व्यक्ति भी पधार रहे हैं। संगठन में सभी आम जनों से आह्वान किया है कि शोभा यात्रा में भारत माता के दर्शन करें एवं आशीर्वाद ग्रहण करें। सेठ गोविंद राम टीबड़ेवॉल सभागार में पहुंचकर बहुत ही दर्शनीय कार्यक्रमों का आनंद उठाए। बैठक में ऑफिस इंचार्ज संजय कुमार, हरिराम स्वामी, घनश्याम शर्मा, नरेंद्र कौशिक, दिनेश सोनी, संगीता तायल, आशा बजाज, राष्ट्रीय महासचिव  मंजू मित्तल,मधु तंवर , संजय पायलट, दीपक मालो, शंभू, राम सोनी इत्यादि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY