भिवानी पुलिस ने 68 किलो डोडा पोस्त पकड़ा-बोलेरो की छत डबल करवा...

भिवानी पुलिस ने 68 किलो डोडा पोस्त पकड़ा-बोलेरो की छत डबल करवा के दोनों छतो के बीच में डोडा पोस्त छुपाया हुआ था

SHARE

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान:-

1. जगदीश पुत्र नारायण सिंह निवासी सिरपोई गुजरान तहसील व थाना रायपुर, जिला झालावाड़ राजस्थान।

2. राकेश पुत्र गोकुल लाल निवासी सिरपोई गुजरान थाना रायपुर जिला झालावाड़, राजस्थान।

3. राकेश पुत्र रमेश निवासी नकलंग जिला झालावाड़, राजस्थान।

4. भैरूलाल पुत्र संतराम निवासी चांदिया जिला झालावाड़, राजस्थान।

जांच इकाई के द्वारा दो आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल।

भिवानी, 16 मई, 2023 भारत भूमि (जोगिन्दर लोहट) सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में नशीला पदार्थ सप्लाई करने वाले आरोपियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जो इसी अभियान के तहत दिनांक 15.05.2023 को सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गश्त ड्यूटी कलिंगा मोड गांव खरक में मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक राजस्थान नंबर की बोलेरो गाड़ी में राजस्थान के नशा तस्कर गाड़ी में डोडा पोस्त भरकर भिवानी होते हुए पंजाब के लिए जाएंगे। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए 152d पर पुलिस टीम ने एक राजस्थान नंबर गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया गया जो गाड़ी चालक ने पुलिस टीम की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की थी। लेकिन सीआईए स्टाफ टू भिवानी की टीम ने आरोपियों को की गाड़ी को रुकवाकर गाड़ी में सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जांच इकाई के द्वारा बोलेरो गाड़ी की गहनता से जांच करने पर नशा तस्करों ने डोडा पोस्त छुपाने के लिए बोलेरो की छत डबल करवा के दोनों छतो के बीच में 68 किलो डोडा पोस्त छुपाया हुआ था।

जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी जगदीश ने बताया कि बोलेरो गाड़ी में झालावाड़, पाली, रायपुर, होतीपुर, पातड़ा पटियाला यह नशीला पदार्थ लेकर जाना था। आरोपी पिछले 03 महीनों से राजस्थान से नशीला पदार्थ सप्लाई कर रहे हैं।

जांच इकाई के द्वारा आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी राकेश पुत्र गोकुल लाल वह राकेश पुत्र रमेश को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस टीम के द्वारा आरोपी जगदीश पुत्र नारायण व भैरूलाल पुत्र संतराम को 04 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। वहीं अभियोग में अन्य नशा सप्लायर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY