भिवानी से भाजपा के जनप्रतिनिधि दे पिछले 15 वर्षो के विकास का...

भिवानी से भाजपा के जनप्रतिनिधि दे पिछले 15 वर्षो के विकास का हिसाब : कामरेड ओमप्रकाश

35017
0
SHARE

जोगिंदर महर्षि (भारत-भूमि) भिवानी, 20 सितंबर : कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता को बताए कि पिछले 15 वर्षो में उन्होंने यहां पर क्या विकास कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के 10 वर्ष तथा भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 15 सालों में विकास के नाम पर सिर्फ लोगों का भाईचारा खराब करने का काम किया गया है। कामरेड ओमप्रकाश अपने जनसपंर्क अभियान के तहत शुक्रवार को भिवानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान नागरिकों ने उनका फूल-मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा उन्हे भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव नांगल में पहुंचे कामरेड ओमप्रकाश का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कामरेड के प्रति जनता के प्रेम एवं स्नेह भिवानी में बदलाव की लहर को मजबूत करता दिखाई दिया। जनसभाओं को संबोधित करते हुए कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है तथा जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है। क्योंकि भाजपा सरकार जनहित में कोई कार्य नहीं कर पाई। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि यदि भिवानी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर सडक़ें टूटी हुई है, सीवरेज ओवरफ्लो है, बरसाती पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं, गंदगी व पेयजल समस्या का लेकर त्राहि-त्राहि मची रहती है, इसके अलावा अन्य मूलभूत समस्याओं का बोलबाल है। लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा के जनप्रतिनिधि ने कभी भी यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की नहीं सोची। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के भिवानी के प्रति इसी अनदेखी व द्वेषपूर्ण रवैये के चलते भिवानी की जनता में खासा रोष है तथा वे भिवानी विधानसभा सहित प्रदेश भर से भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति के माध्यम से व्यवस्था में सुधार करना है तथा व्यवस्था सुधार के लिए लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार उन्हे यहां से मौका देती है तथा जिताकर विधानसभा भेजती है तो वे यहां पर गहराई विभिन्न समस्याओं को खत्म करेंगे। इसके साथ ही यहां पर युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि 5 अक्तूबर को बैलेट क्रमांक 2 के दरांती, हथौड़ा और सितारा का बटन दबाकर उन्हे विजयी बनाएं तथा भिवानी की सशक्त आवाज को विधानसभा में भेजने का काम करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY