भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक 28 को, व्यापारियों की मांग...

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक 28 को, व्यापारियों की मांग व मुद्दों पर होगी चर्चा

124014
0
SHARE

भिवानी, 24 अप्रैल (जोगिंदर लोहाट) : व्यापारी वर्ग की विभिन्न मांग व मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय मीटिंग 28 अप्रैल को सुबह साढ़े 9 बजे से रोहतक के भाजपा कार्यालय में होगी। इस बैठक में प्रदेश के सभी 22 जिलों के व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इस बैठक को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय कीर्ति नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन कुमार गुप्ता ने की। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, प्रदेश संयोजक नवीन गोयल, प्रदेश सह संयोजक सौरभ चौधरी, रामनिवास गर्ग व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में व्यापारियों की विभिन्न मांग व मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, ताकि भविष्य में व्यापारियों की व्यापार संबंधी सभी समस्याओं का समाधान करवाया जा सकें। जिला संयोजक नवीन कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश स्तरीय इस बैठक में भिवानी से अधिक से अधिक पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया। इसके अलावा इस दौरान प्रदेश स्तरीय बैठक को सफल बनाने तथा आगाणी रणनीति की भी रूपरेखा तैयार की गई। गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारी हितैषी नीतियां बनाने व कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, जिसके चलते आज प्रदेश का व्यापारी वर्ग फल-फूल रहा है तथा भाजपा की नीतियों का गुणगान गा रहा है। इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन कुमार गुप्ता, सह संयोजक संदीप भूत, अमित महता, इंद्र केडिया, विजय गुप्ता, गोपाल कुम्हारीवाला, दीपक नाहडिय़ा, शशी आंचल, अंशुल लोहिया, ललित मित्तल, नरेश नागपाल, राजेश चांगिया, पंकज कसेरा, मोहन भृगु, प्रवीण नारंग, मानेज सोनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY