गैरहाजिर रहे 20 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

गैरहाजिर रहे 20 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

15013
0
SHARE
भारत-भूमि, जोगिंद्र महर्षि, भिवानी, 8 सितंबर।  डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में स्थानीय पंचायत भवन में रविवार से पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों की कार्यशाला शुुरु हुई है, जो कि 12 सितंबर तक चलेगी। कार्यशाला सुबह और शाम दो शिफ्टों में चल रही है। शनिवार को आयोजित कार्यशाला में सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा ने जरूरी निर्देश दिए थे। कार्यशाला के पहले दिन 20 अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर रहे। गैरहाजिर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से जवाब तलब किया गया है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने कहा कि चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सीईओ जिला परिषद श्री चौपड़ा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सही ढंग से संपन्न करवाने को लेकर रविवार से पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए कार्यशाला आयोजित हुई है, जो कि 12 सितंबर तक चलेगी। कार्यशाला में पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों को बहुत ही जरूरी जानकारी दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में करीब 20 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में गैर हाजिर रहे पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों के बारे में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक के पास रिपोर्ट भेज दी गई है तथा गैर हाजिर रहने वालों से जवाब तलब किया गया है।
ये पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारी रहे कार्यशाला से अनुपस्थित
कार्यशाला में शिक्षा बोर्ड से सहायक विवेक, यश, योगेश कुमार व अधीक्षक अधीक्षक विनोद, उप प्रबंधक पीएनबी कृष्ण कुमार, उप प्रबंधक एसबीआई दारा सिंह, खजांची एसबीआई भिवानी देवेंद्र सिंह, ब्रांच हेड एसबीआई सतेंद्रा कुमार रावत, सहायक मैनेजर एसबीआई सतीश कुमार अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से सहायक मैनेजर दीपक सिंगला, मैनेजर नसीब पूनिया, मैनेजर सुमित गुप्ता, सहायक मैनेजर मनीष, मैनेजर निरंजन, ब्रांच अनिरुद्ध मलिक, सहायक मैनेजर अशोक कुमार, सहायक मैनेजर पवन कुमार, सहायक मैनेजर जोरा सिंह, मैनेजर दीपक व मैनेजर राजेंद्र सिंह अनुपस्थित रहे।
कार्यशाला में अनुपस्थित रहना ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतना है। कार्यशाला में मतदान को लेकर ईवीएम बारे जरूरी प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यशाला में गैर हाजिर रहे पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY