भारत भूमि न्यूज़ 24 (22 July, 2020)
रतन टाटा समर्थित रिपोस एनर्जी, डोअर – टू – डोअर डीज़ल वितरण के लिये प्रसिद्ध है| अब इस सेवा का विस्तार विभिन्न तेल विपणन कंपनियों (ऑइल मार्केटिंग कंपनियों) के साथ मिलकर दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी होने जा रहा है | पुणे स्थित इस कंपनी के संचालक चेतन वाळुंज और अदिती भोसले वाळुंज इस सेवा का वितरण मोबाइल पेट्रोल पंप्स की सहाय्यता से कर रहे हैं |
पुणे के एक घरेलू पेट्रोल पंप व्यवसाय से लेकर एक डायनॅमिक एनर्जी ग्रिड बनाने के लिये वाळुंज दंपति ने एक संपूर्ण नयी रचना का निर्माण किया है, जो भारत में बढती डीज़ल की आवश्यकता को पूरा करने के लिये, एक लागत प्रभावी समाधान दे रही है |
रिपोस एनर्जी की स्थापना २०१६ में हुई थी | तबसे लेकर अब तक रिपोस एनर्जी की सेवाएँ लगभग १३० शहरों में ३०० रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप (RMPP) की सहायता से पँहुची हैं | इस स्टार्टअप की योजना है कि, आने वाले समय में ३२०० रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप्स का निर्माण कर उनका विक्रय करें | जिससे की भारत में बढती डीज़ल की मांग पूरी हो |
डोअर – टू – डोअर डीज़ल पँहुचाने से इसकी गुणवत्ता बनी रहती है, साथ ही कम लागत में व्यवसायों को डीज़ल की आपूर्ति होती है | इस बारे में बताते हुए सह संचालक अदिती कहती हैं कि, “हम अधिक से अधिक डीलर्स तक पँहुचने की कोशिश कर रहे हैं, जो हमारी ही तरह सरकार की नई नीतियों का लाभ ले सकें | ऐसे अनेक डीलर्स होंगे जो एक अच्छी गुणवत्ता वाले डीज़ल की बिक्री कर सकेंगे |”
इस विषय में चेतन कहते हैं कि, “हमारा पूरा ध्यान ग्राहकों को सुविधा पँहुचाना है, साथ ही इस बात का भी हम ध्यान रखते हैं, कि दरवाजे तक डीज़ल पँहुचाने की इस सुविधा के लिये खर्चा ग्राहक ना उठाए (यदि ऑर्डर की मात्रा काफी कम ना हो तो |)
रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप के माध्यम से डोअरस्टेप डीजल की डिलीवरी होने के कारण कृषि क्षेत्र, अस्पतालों, हाउसिंग सोसाइटियों, भारी मशीनरी सुविधाओं, मोबाइल टावरों और कई कंपनियों को इसका फायदा होगा | अदिती का मानना है कि रिपोस ‘हाँ’ इस शब्द की शक्ति पर बहुत विश्वास रखता है | यह एक छोटा सा शब्द बडे पैमाने पर दृष्टिकोण और वास्तविकता को बदल सकता है | वे कहती हैं, “जैसे की हमारे ब्रँड का मूल आधार है, हम निरंतरता और सकारात्मकता के साथ एक ऐसा समुदाय बनाना चाहते हैं, जो सामान्य से परे देखने के लिये तैयार हो | यह ‘हाँ’ की भावना है, जिसने हमारे सपनों को वास्तविकता में बदलने की इस यात्रा में हमारी मदद की है।