जेजेपी पूर्व सैनिक सेल का विस्तार, 76 हलका अध्यक्ष घोषित

जेजेपी पूर्व सैनिक सेल का विस्तार, 76 हलका अध्यक्ष घोषित

1323
0
SHARE

भारत भूमि (जोगिन्दर महर्षि) चंडीगढ़, 24 दिसंबर। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 76 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटालापार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंहडिप्टी सीएम दुष्यंत चौटालापूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी कर्नल सुखविंदर राठीप्रदेशाध्यक्ष कैप्टन बलजीत मोर व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद पूर्व सैनिक सेल में 76 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। इनमें  अंबाला सिटी में कप्तान अमृत पाल सिंहअंबाला कैंट में सूबेदार रघुबीर सिंहनारायणगढ़ में बलवीरमुलाना में नरेश कुमारभिवानी में हवलदार दिलबाग सिंहबवानी खेड़ा में हवलदार धमेंद्र सिंहतोशाम में हवलदार धर्मपाल यादवलोहारू में सूबेदार राजेश कुमारदादरी में सूबेदार धर्मबीर सिंहबाढड़ा में सूबेदार कर्ण सिंहफरीदाबाद में हवलदार मनोज कुमारफरीदाबाद एनआईटी में हवलदार अनुज कुमारपृथला में हवलदार बंसीलालबड़खल में हवलदार अमरजीत सिंहतिगांव में हवलदार महेंद्र कुमार और बल्लभगढ़ में हवलदार धीरेंद्र सिंह को हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं।

इसी तरह फतेहाबाद में सूबेदार सुरेश कुमारटोहाना में हवलदार भूप सिंहरतिया में नायक हरजीत सिंहगुरुग्राम में वारंट ऑफिसर नरेंद्रसोहना में कैप्टन कृष्ण कुमारबादशाहपुर में एसआई हरीरामपटौदी हवलदार जय प्रकाशहिसार में सूबेदार मेजर राममेहर सिंहनलवा में हवलदार सुरेंद्र मेहलाआदमपुर में हवलदार महेंद्र सिंहबरवाला में हवलदार लीलू रामउकलाना में हवलदार रघवीर सिंहनारनौंद में सूबेदार सुरेंद्र सिहागहांसी में सूबेदार सूरत सिंहजींद में सतबीर सिंह लाठरसफीदों में दलबीर सिंहउचाना में सत्यनारायण पूनियानरवाना में महाबीर सिंह और जुलाना में नरेश संधू पूर्व सैनिक सेल के हलका अध्यक्ष होंगे।

कैथल में सूबेदार मुखत्यार सिंहकलायत में कैप्टन राजेशगुहला में सूबेदार कृष्ण पूनियापूंडरी में सूबेदार पूर्ण रामकरनाल में वारंट ऑफिसर जगमिंदर सिंहघरौंडा में हवलदार प्रीतम सिंहअसंध में जगबीर माननीलोखेड़ी में हवलदार नरेंद्र सिंहइंद्री में हवलदार धनश्यामथानेसर में सुखविंद्र सिंहशाहबाद में अजीत सिंहलाडवा में कर्मबीर सिंहपिहोवा में नरवैल सिंहमहेंद्रगढ़ में सूबेदार नरेंद्र सिंहनारनौल में सूबेदार राजबीर सिंहनांगल चौधरी में सूबेदार मेजर अजीत सिंहअटेली में सूबेदार सतपाल सिंहपलवल में सूबेदार देवीचंदहोडल में सूबेदार राजेंद्र सिंहहथीन में हवलदार शिव सिंहपानीपत ग्रामीण में हवलदार हुकुमचंद और समालखा में हवलदार रामपाल को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

इनके अलावा रोहतक में सूबेदार अजीत सिंहगढ़ी सांपला किलोई में हवलदार सूरजभानकलानौर में सूबेदार शमशेर सिंहमहम में सूबेदार दिलबाग सिंहसिरसा में हवलदार ओमप्रकाशऐलनाबाद में हवलदार राजारामडबवाली में नायक जसवंत सिंहरानिया में नायक सतबीर सिंहकालांवाली में हवलदार गुरदीप सिंहसोनीपत में कोरपोरल महाबीर सिंहराई में वारंट ऑफिसर अनिल कौशिकगन्नौर में कोरपोरल दलेल सिंहबरोदा में एसआई राजेंद्र सिंहगोहाना में सारजेंट बलवान सिंहखरखौदा में हवलदार सतपाल दहियायमुनानगर में हवलदार मुलक राज शर्माजगाधरी में नायक जसवंत सिंहरादौर में सारजेंट मोहेंद्र पाल और साढौरा में सारजेंट सुरेश पाल पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के हलका अध्यक्ष होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY