कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में वैश्य महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में वैश्य महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

SHARE

भारत भूमि न्यूज़ ब्यूरो: आज दिनांक 26 जुलाई 2022 को वैश्य महाविद्यालय के प्रांगण में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार जी के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र से कार्यक्रम अधिकारी कपिल भारद्वाज के साथ मिलकर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका धीरज तिरखा जी ने व डॉ रीना ने निभाई ।कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना ने, द्वितीय स्थान दिव्या शर्मा ने पाया । आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में स्वयंसेवकों ने प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार गोयल जी के मार्गदर्शन में पर्यावरण को बचाने की व प्लास्टिक की थैलियां इस्तेमाल न करने की शपथ ली । प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार गोयल जी ने स्वयंसेवकों को 100 पौधे बांटे और उन्हें अपने घर पास के मंदिर या पार्क में लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीना ने एनएसएस स्वयंसेवकों को बताया कि भारत दिन योद्धाओं की भूमि है भारत ने हमेशा कड़ा संघर्ष किया है और दुश्मनों को हमेशा धूल चटाई है इसका ताजा उदाहरण कारगिल युद्ध के रूप में देखा जा सकता है कारगिल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीते 22 साल हो चुके हैं। इस उपलब्धि पर भारत हर साल कारगिल विजय दिवस मनाता है भारतीय सशस्त्र बल के सैनिकों ने हजारों फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तानी सेना को खदेड़ा और अपनी जमीन उनके कब्जे से वापस लिया वर्ष 1999 में जब हमने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध जीता था तब दुनिया ने भारतीय सेना की बहादुरी की गाथा गाई देश इस जीत का जश्न मनाने के लिए पूरे भारत में हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। आज देश के अमर शहीदों को याद करते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण एवं अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर जसबीर, दिव्या, नितिन, संजना, अनिकेत, सन्दीप, मोनू, जतिन, छतरपाल, अमित अंकित आदि छात्र शामिल हुये

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY