पूर्व डिप्टी सीएम को सीवरेज व गली की समस्या से करवाया अवगत

पूर्व डिप्टी सीएम को सीवरेज व गली की समस्या से करवाया अवगत

SHARE

भिवानी, 02 अप्रैल (जोगिंदर लोहाट) : स्थानीय राजीव कॉलोनी में इन दिनों सीवरेज की समस्या गहराई हुई है, जिसके चलते क्षेत्रवासी खासे परेशान है। इसके अलावा राजीव कॉलोनी की गली निर्माण की समस्या भी बनी हुई है। इन समस्याओं को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखा गया। दुष्यंत चौटाला ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में अधिकारी से बात करेंगे तथा जल्द ही समाधान करवाया जाएगा। बता दे कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इनसो जिला महासचिव अमरदीप लाडवाल द्वारा स्थानीय राजीव कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ भिवानी-महेंद्रगढ़ से जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान दुष्यंत चौटाला ने जनसभा को संबोधित भी किया तथा जजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि जजपा का उद्देश्य राजनीति के माध्यम से आमजन की सेवा करना है तथा उन्हे यह प्रेरणा पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल से मिलती है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य रहता है कि वे स्व. देवीलाल के पद्चिह्नों पर चलते हुए आमजन की सेवा करने में कोई कसर ना छोड़े। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक अमरदीप लाडवाल ने कहा कि राजीव कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या विक्राल रूप धारण किए हुए है। सीवरेज ओवरफ्लो होने के चलते यहां पर हमेशा सीवरेज का गंदा पानी भरा रहता है। जिसके चलते राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परेशानी तो छोटे बच्चों को स्कूल जाने में होती है। लाडवाल ने कहा कि राजीव कॉलोनी में सभी गलियां पक्की है, परन्तु जिन मकानों के माध्यम से राजीव कॉलोनी की नींव रखी गई थी, वो ही गली आज भी कच्ची है। जहां बरसात के दिनों में स्थिति काफी दयनीय हो जाती है। इन समस्याओं से पूर्व डिप्टी सीएम को अवगत करवाया है। इस अवसर पर ऋषि लाडवाल, कश्मीर ग्रेवाल, सतीश प्रजापति, धर्मपाल स्वामी, चुन्नू कौशिक, डा. अनिल चौपड़ा, सुंदर स्वामी, अमर राजपूत, रवि बॉक्सर, उमेश पंडित, धर्मपाल शर्मा, हन्नी शर्मा, उषा तंवर, सुनीता शर्मा, रोशनी देवी, भतेरी देवी सहित अन्य कॉलोनीवासी भी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY