प्रदेश सरकार कर्मचारियों के लिये राजस्थान सरकार की तर्ज पर पुरानी...

प्रदेश सरकार कर्मचारियों के लिये राजस्थान सरकार की तर्ज पर पुरानी पेंशन को लागू करे

6298
0
SHARE

26 फरवरी। देश तंत्र बयूरो: (जोगिन्दर लोहट) प्रदेश सरकार हरियाणा के
कर्मचारियों के लिये भी राजस्थान सरकार की तर्ज पर पुरानी पेंशन को लागू
करे ताकि प्रदेश के कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सके। उक्त
विचार हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सविता मान ने एक बयान
में व्यक्त किये। सविता मान ने राजस्थान कीअशोक गहलोत सरकार द्वारा
पुरानी पेन्शन स्कीम (OPS) लागू करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि
जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ऐसा कर सकती हैं तो हरियाणा में भाजपा
की सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी पुरानी
पेंशन स्कीम लागू करवाने की मांग को लेकर कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे
हैं लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नयी पेंशन प्रणाली
(एनपीएस) असल में शेयर मार्केट के जरिए बड़े पूंजीपतियों को फायदा
पहुंचाने की सरकारी नीति है, जिसमें नुकसान कर्मचारी का और फायदा निजी
कंपनियों को हो रहा है। यही कारण है कि सरकारी कर्मचारी लगातार इसका
विरोध कर रहे हैं। एनडीए सरकार द्वारा लागू की गई नयी पेंशन नीति के तमाम
दावे हकीक़्त में जमीन पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
पार्टी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने की पक्षधर हैं और
कर्मचारियों की मांग को सड़क से लेकर विधानसभा तक जोर-शोर से उठाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY