श्री अग्रवाल सभा रजि. भिवानी के  संपन्न हुए चुनाव में सुनील सर्राफ...

श्री अग्रवाल सभा रजि. भिवानी के  संपन्न हुए चुनाव में सुनील सर्राफ प्रधान व  प्रकाश मित्तल बने उपप्रधान

10051
0
SHARE

भिवानी 24 सितम्बर। श्री अग्रवाल सभा रजिस्टर्ड, भिवानी के आज संपन्न हुए चुनाव में सुनील सर्राफ ने नरेश गर्ग ढिगावा वाले को हराकर प्रधान पद प्राप्त किया। श्री अग्रसेन भवन, जवाहर चौक, भिवानी में संपन्न हुए। श्री अग्रवाल सभा भिवानी के चुनाव सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चले।

चुनाव  श्री अग्रवाल सभा के प्रशासन सुभाष गोयल व उनकी टीम की देखरेख में संपन्न हुए। प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में सुनील सर्राफ को 63 और नरेश गर्ग  को 54 वोट मिले। उप प्रधान पद के लिए प्रकाश मित्तल 75 वोट लेकर विजयी रहे एवं नरेश कुमार गोयल को 42 वोट मिले। सचिव पद के लिए दिवाकर जैन 68 वोट लेकर विजयी रहे, मुकेश बंसल 38 और ब्रजमोहन जी को 8 वोट मिले। सह सचिव पद के लिए मनीष गोयल मैदा वाले को 80 वोट मिले, व मनोज अग्रवाल को 37 वोट प्राप्त हुए। कैशियर के पद पर मनीष वेद 80 वोट लेकर विजयी रहे, संदीप भूत को 37 वोट मिले। कार्यकारिणी के सदस्यों में सबसे ज्यादा सूर्यांश मीनू अग्रवाल को 99 वोट मिले, उमाशंकर अग्रवाल को 98, आशीष मित्तल को 92, दिनेश गोयल को 86,सुरेश कुमार को 80, रामावतार गुप्ता को 65, सुरेश को 63, चंदू लाल जी को 62, राजेश कुमार को 62 वोट मिले। युवा समाजसेवी अंशुल लोहिया ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी आशा और विश्वास है कि चुने गए सभी मेंबर अग्रवाल सभा को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और पूरे भारत में अग्रवाल सभा, भिवानी का नाम रोशन करेंगे। लोहिया ने कहा कि आने वाली तीन अक्टूबर को श्री अग्रसेन जयंती बहुत ही भव्य रूप में मनाई जाएगी। इसके लिए प्रोग्राम 27 सितंबर से शुरू होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY