सोनीपत से नहीं चलेगा हल्का बवानीखेड़ा: मास्टर सतबीर रतेरा

सोनीपत से नहीं चलेगा हल्का बवानीखेड़ा: मास्टर सतबीर रतेरा

115021
0
SHARE

भिवानी, जोगिंदर महर्षि (भारत-भूमि)। समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा ने आज हजारों समर्थकों के साथ हल्का बवानीखेड़ा से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उमड़ी हजारों समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि हल्का बवानीखेड़ा किसी का मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता को ऐसा उम्मीदवार चाहिए जो उनके बीच रहकर उनकी सेवा करें और हर सुख-दुःख में उनके साथ रहें। हल्का बवानीखेड़ा के हक, अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा के लिए किसी बाहरी की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जब बात हल्का बवानीखेड़ा के आत्मसम्मान की है तो यहां की जनता अपने बीच रहने वाले, सबके सुख-दुःख के साथी को विधानसभा में देखना चाहती है ना कि किसी ऐसे व्यक्ति को जो चुनाव के वक्त पहली बार पैरासूट से उतरकर यहां आऐं। जिस व्यक्ति को बवानीखेड़ा हल्के का ना भूगोल पता है और ना इतिहास ऐसा उम्मीदवार जिसे यहां की जनता ने कभी देखा ही नहीं। ऐसे उम्मीदवार को हल्का बवानीखेड़ा कभी नहीं अपनाएंगा। उन्होंने कहा कि हल्का बवानीखेड़ा की सेवा मेरा प्रण है जिसे मैं हर हाल में पूरा करके रहूंगा। यहां की देवतुल्य जनता ने आज जो आशीर्वाद अपने इस बेटे को दिया है, उसके मान-सम्मान को कभी झूकने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि वो हल्के की जनता के बीच सेवक बनकर आए है और सिर्फ जनता की सेवा को ही अपना ध्येय मानकर काम करेंगे। मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि आगामी चुनाव बवानीखेड़ा के नौजवान, किसान, मजदूर, गरीब, वंचित वर्ग के भविष्य को बचाने की लड़ाई है।
इस मौके पर मास्टर सतबीर रतेरा को समर्थन देने पहुंचे हल्का बवानीखेड़ा के प्रत्येक गांव से उमड़ें लोगों के हुजूम ने कहा कि किसी भी सूरत में पैरासूट उम्मीदवार को नहीं अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जितनी तेज गति से यहां पैरासूट उम्मीदवार उतारा गया है, जितनी ही तेज गति से जमानत जब्त करवाकर उसे वापिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा का नेतृत्व बवानीखेड़ा का लाल मास्टर सतबीर रतेरा करेगा किसी बाहरी को ये अधिकार नहीं है कि वो पैरासूट से आकर बवानीखेड़ा चलाऐं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY