तोशाम क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के लिए विकास के लिए आए राजनीति में...

तोशाम क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के लिए विकास के लिए आए राजनीति में : शशीरंजन परमार

35021
0
SHARE

जोगिंदर महर्षि (भारत-भूमि) भिवानी/तोशाम, 15 सितंबर : तोशाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शशीरंजन परमार को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जिसके बाद यह स्पष्ट है कि शशीरंजन परमार तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। इसी कड़ी में रविवार को गांव हसान, भारीवास, बुसान, सालेहवाला में भी शशीरंजन परमार को क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिला तथा यहां के लोगों ने उन्हे भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शशीरंजन परमार ने कहा कि उनका हमेशा से उद्देश्य तोशाम क्षेत्र व यहां के लोगों का विकास एवं उत्थान रहा है। जिस उद्देश्य प्राप्ति के लिए वे पिछले कई वर्षो से राजनीति में सक्रिय रहे है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति के माध्यम से सत्ता सुख भोगने का नहीं, बल्कि आमजन की सेवा करने का है। परमार ने कहा कि वे तोशाम विधानसभा क्षेत्र की जनता के आदेशानुसार निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे है तथा उन्हे पूर्ण विश्वास है कि यहां की जनता उन्हे भारी मतों से विजयी बनाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि यहां की जनता उन्हे जिताकर विधानसभा में भेजती है तो तोशाम विधानसभा क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। पूर्व जिला पार्षद उम्मीदवार कलावती कलिया ढाणी रिवासा, सज्जन कुमार कलिया, नन्द एंड पार्टी प्रदीप तंवर कैरू, हिम्मत सिंह, मांगेराम शर्मा हसान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY