बदलाव यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में पहुंच रही है आप की...

बदलाव यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में पहुंच रही है आप की नीतियां : डा. अशोक तंवर

6163
0
SHARE

भारत भूमि (जोगिन्दर महर्षि) भिवानी/लोहारू, 23 दिसंबर : आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी इब हरियाणा के लाल ने एक मौका केजरीवाल ने, बदलाव यात्रा के माध्यम से प्रदेश भर के प्रत्येक गांव-गांव जाकर दिल्ली और पंजाब की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आप का उद्देश्य है कि हरियाणा की जनता को भी दिल्ली की तर्ज पर नि:शुल्क बिजली, पानी, अच्छी शिक्षा व चिकित्सा सुविधा, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मूलभूत सुविधा मिले, जिसके लिए प्रदेश में 90 विधानसभाओं में जनता को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की यात्राएं निकाली जा रही है। डा. अशोक तंवर शनिवार को जिला के कस्बा लोहारू के गांव पहाड़ी में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डा. अशोक तवंर ने कहा कि पिछले 9 दिनों से आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में बदलाव यात्रा निकाली जा रही है। इन 9 दिनों के दौरान करीबन 18 विधानसभा कवर की जा चुकी है तथा करीबन 800 किलोमीटर से अधिक चल चुके है तथा शनिवार को भी करीबन 100 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का समापन 24 दिसंबर को भिवानी में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज लगातार आमजन का रूझान आप की तरफ बढ़ता जा रहा है, क्योंकि प्रदेश की जनता दिल्ली व पंजाब की आप सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो से काफी प्रभावित है। आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो आम लोगों के बीच जा रही है। बदलाव यात्रा में जनता अपने घरों से निकल कर समर्थन व फूल-मालाओं के साथ स्वागत कर रही है। डा. अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार वायदे भी करती है, घोषणाएं भी करती है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो पाती। भाजपा शासनकाल में किसान परेशान है, युवा हताश है और आम आदमी पार्टी ही एकमात्र आंस है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने वल्र्ड क्लास अस्पताल बनाने का काम किया है। वहीं पंजाब के स्वास्थ्य बजट में भी 400 प्रतिशत की वृद्धि की है। 700 से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिक खुल चुके हैं। आधुनिक सुविधाएं के साथ फ्री दवाइयां मिलती हैं। हर तरीके की बीमारी का इलाज मुफ्त मिलता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY