- पूर्व सैनिक एवं गौ रक्षक होंगे सम्मानित
- कई राष्ट्रीय संतो का रहेगा सानिध्य
भारत भूमि (जोगिन्दर महर्षि) भिवानी, 17 दिसंबर : स्थानीय मिनी बाईपास पर स्थित कार्यालय में ब्रह्मोत्सव के आयोजक कमांडर सुनील शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सनातन धर्म की प्रकाष्ठा के लिए ब्रह्मोत्सव के आयोजन की तारीख तथा रूपरेखा तय की गई.
ब्रह्मोत्सव के आयोजक कमांडर सुनील शर्मा ने बताया कि जैसा आप सब लोगों को ज्ञात है कि 6 अगस्त को ब्रह्मोत्सव प्रस्तावित था जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी और प्रोग्राम में बाहर से लोगों को आना भी शुरू हो गया था जो किन्हीं कारणों से एन वक्त पर स्थगित करना पड़ा, उसी दिन हमने वहां हवन में संकल्प लिया था कि बहुत जल्द हम सब मिलकर इससे भी बड़ा आयोजन करेंगे आज आप सब की सहमति से समय और स्थान फाइनल हो गया ब्रह्मोत्सव में देश के सुप्रसिद्ध संतो के सानिध्य में पूर्व सैनिकों एवं गौ माता की सेवा करने वाले गौशाला संचालकों एवं गोरक्षकों को सम्मानित किया जाएगा तथा समाज की एकता, नारी शक्ति उत्थान एवं समाज में फैली विभिन्न तरह की कुरीतियों को दूर करने के लिए राष्ट्र सत्र पर आवाहन किया जाएगा.
सभी संगठनों के वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए हर तरह से ब्रह्मोत्सव में सहयोग देने का वादा किया, उन्होंने कमेटी सदस्यों से ब्रह्मोत्सव के सफल आयोजन के लिए अभी से लोगों से संपर्क साधने की अपील की इस अवसर पर आर के शर्मा,अधिवक्ता सुनील शर्मा,राजकुमार शर्मा तालु, सुभाष कायला,जे पी कौशिक,डॉ मधुसूदन,अरुण गौड,विनोद शर्मा धारेङू,विजय खरकिया,सुरेंद्र शर्मा हलवासिया,अमर सिंह,विजय शर्मा, राकेश गौड़, सुमन शर्मा, विनोद शर्मा कोट,सुशील शर्मा,सुरेश कायला, मनोज वत्स,रामफल सांवर,सतबीर शर्मा, अरुण अजीतपुरा, अमित अत्री समेत अनेकों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।