जबलपुर (भारत-भूमि) सेना की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज एमईएस में बगैर काम कराए 16.24 करोड़ रुपए के भुगतान के मामले में शहर के 5 अफसरों और 3 ठेकेदारों पर सीबीआई के छापे की खबर से हड़कंप है। सीबीआई ने एक प्रेस नोट भी जारी करते हुए बताया है कि इसमें घोटाले से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।
सीबीआई के मुताबिक कागजों में फर्जी रेनोवेशन और कंस्ट्रक्शन वर्क दिखाकर ये घोटाला साल 2020-21, साल 2021-22 और साल 2022-23 यानि बीते 3 सालों में किया गया जिसमें एमईएस के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करते हुए निजी फर्मों को फायदा पहुंचाया। जबलपुर सीबीआई और एसीबी ने एमईएस के पूर्व और वर्तमान जीई सहित 17 आरोपियों पर धोखाधड़ी, गबन और जालसाजी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है।