दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी पदाधिकारियों को चुनावी वर्ष के लिए दिए आवश्यक...

दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी पदाधिकारियों को चुनावी वर्ष के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

565
0
SHARE

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जेजेपी की अहम बैठकसंगठन मजबूती पर दिया जोर

भारत-भूमि न्यूज़ (जोगिंदर लोहट) चंडीगढ़, 17 फरवरी। जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव और संगठन मजबूती की दिशा में शनिवार को एक अहम बैठक की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दो घंटे तक चली इस बैठक में लोकसभा चुनावसंगठनात्मक नियुक्तियों समेत कई विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंहवरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़राजेंद्र लितानीराज्य मंत्री अनूप धानक सहित चेयरमैनविधायकपूर्व विधायकसभी जिला अध्यक्षविभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी-प्रदेशाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

जेजेपी की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विशेष तौर पर चर्चा की गई और सभी से विचार लिए गए। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा लोकसभा स्तर पर रैलियां करने पर चर्चा हुई और सभी जिलों और हलकों में चुनाव कार्यालय खोले जाने के बारे में रिपोर्ट ली गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेजेपी ने फतेहाबादउचानानारनौलदादरीडबवालीसिरसा और भिवानी में चुनाव कार्यालय खोल दिए है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों को कहा कि अन्य जगहों पर भी कार्यालय खोलने के काम को गति दें और मजबूती से चुनाव तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले संगठन की मजबूती के अहम मायने होते है इसलिए पार्टी पदाधिकारी 28 फरवरी तक संगठन निर्माण के कार्य को भी पूरा करें ताकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिले। इस अवसर पर जेजेपी विधायक रामकरण कालाविधायक अमरजीत ढांडापूर्व मंत्री हर्ष कुमारवरिष्ठ नेता बृज शर्मामहिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याणबदरुद्दीन सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY