चंडीगढ़, 14 मई। भारत भूमि (जोगिन्दर लोहट ) सोमवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार जिले में नारनौंद और हांसी हलके के दौरे पर रहेंगे। हिसार से जेजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमित बूरा द्वारा नारनौंद के गांव बास में डिप्टी सीएम सम्मान समारोह रखा गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दुष्यंत चौटाला ग्रामीणों को संबोधित करेंगे।
जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हांसी शहर में करीब 25 सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। डिप्टी सीएम क्रमश: हांसी शहर में ज्ञानानंद मिशन मंदिर एवं धर्मशाला, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन, प्रेम नगर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल, हीरो शोरूम सैनी मोटर्स, अंबेडकर नगर में जनसभा, दयाल सिंह कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, प्रताप बाजार, शिव कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी, भगवती विहार में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इन कार्यक्रमों के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सेक्टर 6, जगदीश कॉलोनी, मेन सदर बाजार में जनसभा, अमर मार्केट मोची मोहल्ला में जनसभा, भले राम मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टरों के साथ बैठक, मॉडल टाउन, मंडी सनैन में जनसभा और वार्ड नंबर आठ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तो वहीं स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।