08-10-2020 भारत भूमि न्यूज़ 24: राम विलास के बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके ये जानकारी दी। “पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa…”
राम विलास पासवान बिहार की राजनीती के धुरंदर योद्धा थे। उन्हें राजनैतिक मौसम वैज्ञानिक कहा जाता था। श्री पासवान हर सरकार में मंत्री रहे है। राम विलास पासवान दलित नेता के रूम में उभर कर राजनीती में आये थे। उनका मानना था की हम अपने समाज की अगर सेवा करना चाहते है और उन्हें न्याय दिलाना चाहते है तो हमे पावर में रहना जरूरी है।
प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने ट्वीट करके कहा है की “हमनेअपना बहुत अच्छा दोस्त खो दिया है ” – PM Narender Modi