लोकसभा चुनाव लोकतंत्र व संविधान बचाने का चुनाव है: राव अक्षत

लोकसभा चुनाव लोकतंत्र व संविधान बचाने का चुनाव है: राव अक्षत

SHARE

भिवानी, 17 मई (जोगिंद्र महर्षि)। भिवानी-महेंंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के पुत्र राव अक्षत सिंह ने शुक्रवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र के कोहाड़, बजीणा, ढाणी माहूं, निगाना कलां, निगाना खुर्द, दुल्हेडी, आलमपुर, पटौदी खुर्द, पटौदी कलां, संडवा, बुशान, कतवार, कतवार की ढाणी, साहलेवाला, हंसान, रोढां, ईशरवाल, देवास कलां, देवास खुर्द, जैनावास, भैरा, सिढान, मंढान, खावा, झुल्ली, भारीवास आदि गांवा में चुनावी जनसंपर्क चलाकर ग्रामीणों से राव दान सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान राव अक्षत का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और लड्डुओं से तोला। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव लोकतंत्र व संविधान को बचाने वाला चुनाव है। भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है और वे भ्रम और भावनाओं से उपर उठकर भविष्य की तस्वीर सामने रख कर मतदान करने का मन बना चुके हैं। कांग्रेस व राहुल गांधी की गारंटियों को खुशहाल भारत के नव निर्माण का संकल्प बताते हुए इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही बेरोजगारी मिटाने व किसान, मजदूर को उनका हक देने के साथ ही विकास की योजनाओं को नए सिरे से गति प्रदान की जाऐगी। राव अक्षत सिंह ने ग्राम वासियों को कांग्रेस के न्याय पत्र की गारंटियों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में 1 लाख रुपये देंगे। फौज की अग्निपथ योजना खत्म करेंगे और पहले की तरह पक्की भर्ती शुरु करेंगे। राव अक्षत ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन, गरीब, पिछड़े, दलित परिवारों के लिये 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट की योजना दोबारा शुरु होगी, इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनवाकर दिए जाएंगे। हरियाणा में कच्ची भर्ती नीति खत्म कर रिजर्वेशन, पेंशन के साथ पक्की भर्ती शुरु होगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी, पंचायतों व सरपंचों के अधिकार बढ़ाए जाएंगे। राव अक्षत ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय संकल्प पत्र के माध्यम से झूठे वादे करती है जबकि कांग्रेस पार्टी चुनाव के समय जो भी वादे जनता से करती है उन्हें सरकार में आने पर प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाता है । उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सहित पूरे देश में इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने को लेकर जनता के मन में भारी उत्साह है और इसी के चलते भाजपा में खलबली मची हुई है। इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का उत्साह देखते हुए आए दिन भाजपा नेता झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं मगर वह उसमें कामयाब नहीं होंगे और 4 जून को जब चुनाव का परिणाम आएगा तब भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से राव दान सिंह रिकॉर्ड वोटो के साथ चुनाव जीतकर संसद पहुंचेंगे। इसके अलावा हरियाणा की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतकर जनता के हितों व हक की आवाज देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में बुलंद करने का काम करेंगे। देश से भाजपा का सफाया होना तय है। उन्होंने कहा कि यह तय है कि लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करने का काम करेंगे और हरियाणा को फिर से सभी क्षेत्र में नंबर वन प्रदेश बनाने का काम करेंगे।

1 COMMENT

Leave a Reply to भारत भूमि न्यूज़-24 Cancel reply